Copyright © – 2022 | SABAL – एक सामाजिक संस्था
SABAL-30 द्वारा दिनाँक 03-11-2021 दिन-बुधवार को सुबह 7 बजे ऑफलाइन जिला स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी।
जिसके लिए निम्न शर्ते हैं
👉 अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 16 वर्ष होनी चाहिए एवं अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए।
👉 परीक्षा में शामिल होने के लिए नामांकन की तिथि- 18-10-2021 से 02-11-2021 के सुबह 10 बजे तक
👉 परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई शुल्क नही लगेगा।
👉 परीक्षा हिन्दी माध्यम में ली जाएगी।
👉परीक्षा का प्रश्नपत्र 100 अंक का होगा।
👉 सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
👉 प्रत्येक प्रश्न का मान 1अंक होगा।गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटे जायेंगे।
👉 प्रश्न सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित ,रीजनिंग एवं करेंट अफेयर्स से होंगे।
👉 परीक्षा में टॉप-20 स्थान लाने वाले छात्रों को दिनांक 07-11-2021 को होने वाले SABAL-30 के द्वितीय वार्षिकोत्सव-सह-सम्मान समारोह 2021 के अवसर पर नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
👉परीक्षा में मेरिट का आधार निम्न रूपेण होगा
★अधिकतम अंक प्राप्ति पर
★अंक समान हो तो न्यूनतम गलत उत्तर करने वाले वरीयता में ऊपर रहेंगे
★यदि अंक समान हो और गलत उत्तर भी समान हो तो जन्मतिथि में जिनका उम्र अधिक होगा उनको वरीयता दी जाएगी।(उम्र की गणना प्रश्नपत्र में उनके द्वारा अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जाएगी)
★उपरोक्त तीनों स्थिति में समान पाए जाने पर संयुक्त रूप से पुरस्कार राशि में उतने भाग में बाँट दिए जाएगें।
केवल वही छात्र रजिस्ट्रेशन करें।जो सासाराम में 03/11/2021 को ससमय पहुँच सकें