Our Educational Initiatives

एक उड़ान (निशुल्क शिक्षा अभियान)

यह अभियान कक्षा (1 से 6) के बच्चों को सुबह और शाम की कक्षाओं के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए झुग्गी, दलित, अल्पसंख्यक और ग्रामीण क्षेत्र में एक प्राथमिक शिक्षा केंद्र है। हम समाज सुधारकों और देशभक्तों के नाम पर ये कक्षाएं चलाते हैं। हम बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उनके विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं। अभी तक हमारे तीन केन्द्रों के माध्यम से 550 से अधिक छात्र लाभ उठा रहे हैं।

  • स्वामी विवेकानंद केंद्र
  • सरदार वल्लभभाई पटेल केंद्र और
  • सूर्य शेखर आजाद केंद्र

SABAL 30

SABAL-30 (स्था. – 2019) पूर्णतः निःशुल्क क्विज एन्ड टेस्ट सेंटर जो Online एवं Offline दोनों तरीके से आर्थिक रूप से कमजोर प्रतियोगी छात्रों के लिए क्विज एवं टेस्ट आयोजित करता है।इस सेंटर से बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, झारखण्ड, दिल्ली, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओड़िसा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र अदि कई राज्यों के दूर दराज क्षेत्रों(जहाँ प्रतियोगी माहौल या सामग्री की पहुँच नही है) के छात्र जुड़कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इस सेंटर से जुड़कर मात्र 2 वर्षों में अब तक 80+ छात्रों ने सफलता पाई है। सेंटर उन छात्र-छत्राओं के मदद के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है, जो प्रतियोगी माहौल,मार्गदर्शन एवं सामग्री के आभाव में तैयारी नहीं कर पाते हैं। इस सेंटर के सफल लोगों का मार्गदर्शन एवं सहयोग के माध्यम से सफल होना आसान हो जाता है क्योंकि किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए उस क्षेत्र में अनुभव प्राप्त लोगों का मार्गदर्शन एवं सहयोग काफी ऊर्जा प्रदान करता है।

Aparajita (The exam festival)

‘यार, ये परीक्षाएं इतनी जल्दी क्यों आती हैं?’ अक्सर परीक्षा के दिनों में बच्चों के मुंह से ऐसी बातें सुनकर आप उनके तनाव का अंदाजा नहीं लगा पाते हैं।

छात्रों के बीच परीक्षा के डर को कम करने के लिए हमने एक संगोष्ठी (Seminar) शुरू करने की पहल की है, जिसका नाम अपराजिता (परीक्षा उत्सव) रखा गया, इस संगोष्ठी (Seminar)  में हमारा मुख्य ध्यान कक्षा 9-12 के छात्रों पर रहता है।

संगोष्ठी (Seminar) में हमारे अनुभवी अतिथि छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करते हैं और उन्हें बिना किसी डर के आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए सुझाव देते हैं। वे उन्हें एक उचित रणनीति भी प्रदान करते हैं जिसके द्वारा एक छात्र बिना किसी तनाव के परीक्षा की तैयारी कर सकता है।

यह हमारा वार्षिक कार्यक्रम है जिसे हम हर साल दिसंबर के महीने में आयोजित करते हैं।

Sandesh MahaPurusho Ki

Gandhi vichar darshan quiz competition 2019

We all have an aim that we should always keep the education,

rites and ideals received from all our great men in our hearts and

build the India imagined by them. For this purpose, SABAL has

resolved to organize competition and plantation in his memory.,

Smriti MahaPurusho Ki

Sri Vashisht Narayan Singh (mathematician) General

knowledge competition

We all have an aim that we should always keep the education 

rites and ideals received from all our great men in our hearts and

build the India imagined by them. For this purpose, SABAL has

resolved to organize competition and plantation in his memory.,

Copyright © – 2023  |  SABALएक सामाजिक संस्था